प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति टीम -उत्तर प्रदेश

आइये जानते हैं प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति टीम के बारे में क्या है PTH

PTH शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है।


PTH का लक्ष्य

PTH का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाय.


PTH से कौन जुड़ सकता है

वर्त्तमान में PTH से बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक जुड़ सकते हैंं |


PTH से कैसे जुड़ें

PTH से जुड़ने के लिए वेबसाइट https://pthup.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें, साथ ही PTH के टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ जाए, समस्त अपडेट और जानकारी आपको टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएगी

नियम-PTH से विधिक रूप से रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको ग्रुप पर अपडेट की नजर रखनी होगी, किसी साथी की मृत्यु पर उसके परिवार का सहयोग करके फार्म भरना अनिवार्य है। सहयोग करने पर ही सहयोग मिलेगा। नियम और अनुशासन सर्वोपरि है।

सदस्यता शुल्क- PTH से जुड़ने हेतु कोई सदस्यता शुल्क नही देना है।।

व्यवस्था शुल्क--व्यवस्था शुल्क 50 रुपये निर्धारित है, जोकि समिति के खाते में ऑनलाइन लिया जाता है, और समय समय पर समिति उसका हिसाब देगी और व्यवस्था शुल्क के एवज में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाये सदस्यो को दी जाएगी। व्यवस्था शुल्क न जमा करने पर किसी की सदस्यता समाप्त नही की जाति है।